Skip to main content

नई दिल्ली.  मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान शुक्रवार को लोकसभा में कई बार राहुल गांधी की जुबान फिसली। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री जी 'बार' नहीं जाते। फिर सुधार कर बोले- नहीं ‘बाहर’ जाते हैं, देश से बाहर जाते हैं। पर उनकी मुलाकात गरीब से नहीं, ट्रम्प-ओबामा से होती है। इसके बाद राहुल बोले- ‘प्रधानमंत्री अपनी आंख मेरी आंख में नहीं डाल सकते।’ इस पर नरेंद्र मोदीसमेत पूरा सदन ठहाके लगाता नजर आया।

मोदी से गले मिलने के बाद भाषण खत्म कर सीट पर बैठे तो एक साथी को देखकर आंख मारते कैमरे में कैद हुए। ट्विटर यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाया। भाजपा नेताओं ने भी राहुल से ट्विटर पर पूछा कि आप गले मिले या गले पड़े?

राहुल ने कहा- सभी को कांग्रेस में बदल दूंगा : कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सांसदों से कहा, ''आपके अंदर मेरे लिए नफरत है। आपके लिए मैं पप्पू हूं। लेकिन मेरे दिल में आपके लिए कोई क्राेध या नफरत नहीं है। एक-एक करके मैं आपके अंदर के प्यार को बाहर निकालूंगा। और आप सभी को कांग्रेस में बदलूंगा।’’ राहुल के भाषण से पहले भाजपा नेताओं ने भूकंप वाले बयान को लेकर उन पर तंज कसने शुरू कर दिए थे। कांग्रेस अध्यक्ष के भाषण के बाद अविश्वास प्रस्ताव, राहुल गांधी, भूंकप आने वाला है, राहुल की झप्पी हैशट्रैग भारत में ट्विटर ट्रेंड में आ गए।

भाजपा नेता बोले- आज धरती नाचेगी: राहुल के भाषण से पहले सांसद गिरिराज सिंह ने कहा- ''भूकंप के मजे लेने के लिए तैयार हो जाइए। राहुल गांधी संसद में बोलेंगे...भूकंप आएगा...भूकंप से उनका खुद का कैंप धराशायी होगा।'' वहीं, एक्टर और सांसद परेश रावल ने कहा- ''अगर आज राहुल जी बिना पढ़े, बिना अटके, बिना गलती करे 15 मिनट बोलेंगे तो धरती जरूर हिलेगी, हिलेगी भी क्या, नाचेगी। 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

Reasons your Page might be ineligible for Instant Articles: You don't have an admin role on the Page. Another admin set up Instant Articles previously. Check your Page's publishing tools to see if you already have access to Instant Articles. Your Page violates the Monetization Eligibility Standards.  Review the standards  to learn how to make your Page eligible for Instant Articles. Your Page doesn't meet our standards for having an established presence on Facebook.